Excel में COUNTBLANK function किसी range में केवल खाली (empty) cells की गिनती करता है। जिन cells में text, numbers, errors, spaces या कोई अन्य value होती है, उन्हें यह function count नहीं करता।
COUNTBLANK Function Syntax:
=COUNTBLANK(range)
इस function को उपयोग करते समय, आप इसके arguments में एक range pass कर सकते हो।
COUNTBLANK Function Example:
नीचे दिए गए सभी examples में नीचे दी गई image के data को use किया गया है।

=COUNTA(A2:A13)
- यह function सिर्फ empty cells को count करेगा और जिन cells में किसी भी type का data है उन्हें ignore कर देगा।
- ऊपर दिए गए example में COUNTA function का result 3 आएगा।