About Us

HindiMeTutorials.com की शुरुआत हमने 9 Aug, 2020 को इस उद्देश्य के साथ की कि कोई भी students इस site पर आकर computer programming को हिंदी भाषा के आसान शब्दों में सीख सके.

जैसा की आप भी जानते हैं की हमारे देश में ऐसे बहुत से students है जो english language में लिखा हुआ content (text) पढ़ तो लेते हैं लेकिन उन्हें उसका मतलब अच्छी तरह से समझ नहीं आता है.

ख़ास तौर पर जब वो Internet पर computer programming languages सीखते हैं तो उनमें कुछ ऐसे terms use होते हैं जिनका मतलब वो english में समझ ही नहीं पाते है.

इसलिए Hindi में Tutorials की पूरी team मिलकर बहुत मेहनत से computer programming tutorials को हिंदी language में इस site पर publish करती है.

क्योंकि अभी इस site की शुरुआत ही किया है इसलिए अभी हमारी team छोटी है लेकिन team में सभी members professional experts हैं इसलिए आप हमारे content quality पर पूरा भरोसा कर सकते हो.

हमारी पूरी team इस site पर सभी tutorials beginner और intermediate programmers को ध्यान में रखकर publish करती है.

अभी हमने सिर्फ कुछ technologies को cover किया है लेकिन हम साथ-साथ और भी technologies पर काम कर रहे हैं और जल्दी ही वो सब topics site पर available होंगे.

HindiMeTutorials.com को आगे बढ़ाने के लिए हमारी मेहनत के साथ-साथ आपके सहयोग की भी जरुरत है इसलिए इस site के बारे में अपने friends, teachers, students और सभी programming lovers को जरूर बताएं.

इसके अलावा यदि आप हमें इस site से सम्बंधित कोई जानकारी या सुझाव देना चाहते हो या हमसे कुछ पूछना चाहते हो तो आप हमें नीचे दी गयी email id पर contact कर सकते हो.

Email ID: [email protected]

अपना कीमती समय निकाल कर हमारी site पर आने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद.