COUNT Function in Excel in Hindi

Excel में COUNT function किसी range में केवल उन्हीं cells की counting करता है जिनमें numbers होते हैं। Empty cells और text values COUNT function में count नहीं होती हैं।

Numbers में negative numbers, percentages, dates, times, fractions, और वे formulas शामिल होते हैं जो number return करते हैं।

COUNT Function Syntax:

=COUNT(value1, [value2], ...)

इस function को उपयोग करते समय, आप इसके arguments में multiple numbers, cell references, range और constants pass कर सकते हो।

COUNT function automatically empty cells और text values को ignore कर देता है। COUNT function में आप maximum 255 individual arguments pass कर सकते हो।

जब भी आपको एक से ज्यादा arguments pass करने हों, तो आपको एक argument देने के बाद comma लगाना है और फिर दूसरा argument देना है।

COUNT Function Example:

नीचे दिए गए सभी examples में नीचे दी गई image के data को use किया गया है।

Count, Counta, Countblank functions in Excel in Hindi
=COUNT(A2:A13)
  • यह function range A2:A13 में केवल उन्हीं cells को count करेगा जिनमें numbers होंगे।
  • यह function empty cells और उन cells को count नहीं करेगा जिनमें text values (जैसे Apple, Cat आदि) होंगी।
  • इसके अलावा, cell A13 में date लिखी हुई है, और जैसा कि पहले बताया गया है, dates को भी numbers माना जाता है, इसलिए COUNT function उसे भी count करेगा।
  • ऊपर दिए गए example में COUNT function का result 6 आएगा।